/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/CHYaMvJOZF5n8kuyYfzZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सक्रिय सदस्य और महानगर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष कृष्णा भारद्वाज के देवर 37 वर्षीय विकल्प भारद्वाज के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने रोड नंबर पांच पर उनके घर जाकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही एक पत्र कृष्णा भारद्वाज को सौंपा। शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।
महाकुंभ स्नान के बाद लौटते समय विकल्प भारद्वाज का हृदयाघात से निधन
बारह दिन पहले विकल्प भारद्वाज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने मित्रों के साथ वापस लौट रहे थे। सुल्तानपुर में अचानक हृदयाघात होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। विकल्प भारद्वाज भारतीय रेलवे में सेवारत थे और उनके असामयिक निधन से परिवार व सहकर्मियों में शोक की लहर है।
शुद्धि हवन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
आज उनके घर पर शुद्धि हवन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण शुक्ला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण भारद्वाज, राष्ट्रीय सदस्य मुकेश पांडे, विशाल शर्मा, संजीव अवस्थी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की और कृष्णा भारद्वाज को श्रद्धांजलि पत्र सौंपा। साथ ही, भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।