/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/rail-2025-06-28-18-40-44.jpeg)
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार 27 जून को वाणिज्य विभाग गोरखपुर में लखनऊ, इज्जतनगर एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धकों एवं मुख्यालय के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें मालभाड़ा यातायात में वृद्धि, मालगोदाम में सुधार एवं उन्नयन और रेल राजस्व बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुलभ प्राप्ति को सुविधाएं बढ़ाएं
बैठक प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि मालभाड़ा यातायात में वृद्धि, मालगोदाम में सुधार एवं उन्नयन और एनएफआर पालिसी के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं पर स्थानीय व्यापारियों से समन्यवय स्थापित कर रेल राजस्व बढ़ाने का प्रयास करें।
रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुलभ प्राप्ति के लिए मोबाइल यूटीएस ऐप के बारे में जागरूकता फैलाने एवं एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन) की संख्या बढ़ाने और मोबाइल टिकटिंग मशीन का प्रावधान करने हेतु निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु नियमित रूप से बस रेड, स्टेशनों, गाड़ियों और रेल खण्डों पर सघन टिकट जांच किया जाये।
बैठक में रेलवे के ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें विजय कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/मालभाड़ा अनिल कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/मालभाड़ा सुमित कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें अमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/इज्जतनगर संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/लखनऊ आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/वाराणसी शेख रहमान, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक/टिकट जांच पवन कुमार मिश्र, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक/सामान्य प्रशान्त कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/मालभाड़ा आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/ कोर्ट अमरेश्वर निधान त्रिपाठी, सचिव/प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक राजशेखर मिश्रा और सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें एवं खानपान प्रशान्त मिश्र आदि उपस्थित रहे।