/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/mhde-2025-07-23-10-01-26.jpg)
बिल्सी पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जबकि बदमाशों की गोली एक सिपाही को लग गई। घायलों को बिल्सी सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। वहीं, एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल निरीक्षण किया।
बिल्सी पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि क्षेत्र के बागरपुर सागरपुर मार्ग पर लूट के इरादे से दो बदमाश एक बाइक से गुजर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा दिया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी। इससे सिपाही संजय कुमार के दाएं हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद बदमाश जमीन पर गिर गए। बदमाशों ने अपने नाम अलीगढ़ जिले के पिसावा थानाक्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी राजू उर्फ हरपाल व शिशुपाल उर्फ गोधन बताया। दोनों हाल में कासगंज के सिढपुरा थानाक्षेत्र के गांव बल्हारपुर में रहते हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों से 75 हजार की नकदी, दो तमंचे, कारतूस व एक बाइक बरामद की। बदमाश राजू के खिलाफ चोरी, लूट व गैंगस्टर समेत 22 मुकदमे दर्ज हैं।वहीं, शिशुपाल के खिलाफ नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
बिल्सी में 2.50 लाख रुपये की थी टप्पेबाजी
नौ जुलाई को बिल्सी थानाक्षेत्र के गांव टिटौली निवासी इंद्रपाल ने एसबीआई शाखा से 2.50 लाख रुपये की निकासी थी। रुपये को एक थैले में रखकर अपनी बाइक में टांग दिए और पुरानी सब्जी मंडी तिराहा में आम खरीदने लगे। इसी बीच बाइक सवार टप्पेबाज बाइक पर टंगा नकदी भरा थैला लेकर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद बदमाशों ने 2.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी को कबूल किया है। इसके अलावा इन्हीं बदमाशों ने उझानी क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों से उन्हीं 2.50 लाख रुपये में से 75 हजार रुपये बरामद किए है। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देेने की फिराक में घूम रहे थे। मुठभेड़ में दो बदमाश व एक सिपाही घायल हुआ है। बदमाश ने 2.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान भी हो गई है।
,