/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/GfHTJ0anew1lIYxSIkA0.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खां (अजहरी मियां) का दो दिवसीय उर्स का आगाज चार मई से शुरू होगा। इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया। उर्स कमेटी ने तैयारियों को जायजा लिया।
जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि उर्स में तमाम उलमा को टॉपिक भी दिया जाएगा। उर्स के सिलसिले में कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
चार मई को सुबह छह बजे दरगाह ताजुशरिया पर कुरानखानी व नात मनकबत की महफिल सजाई जाएगी। दोपहर दो बजे परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। पहला परचम सैय्यद कैफी शाहबाद से, दूसरा परचम आराफात कुरैशी आजमनगर और तीसरा परचम सैलानी से निकाला जाएगा। परचम दरगाह ताजुशारिया पर काजी-ए-हिन्दुस्तान हाथों पेश होगा। रात को नौ बजे से मदरसा जामियातुर रजा में उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। रात एक बजकर 40 मिनट पर सरकार मुफ्ती-एआज़म हिंद का कुल शरीफ होगा।
मुफस्सिर-ए-आज़म (जिलानी मियां) का कुल होगा
पांच मई को सुबह छह बजे दरगाह ताजुशरिया पर कुरानख्वानी व नात मनकबत की महफिल होगी। सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर मुफस्सिर-ए-आज़म (जिलानी मियां) का कुल होगा। सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रजा में दोपहर दो बजे उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। शाम सात बजकर 14 मिनट पर ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रता खां (अजहरी मियां हुजूर) का कुल शरीफ होगा।