/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/VuJQsRhkgYKrSaIW7ybR.jpeg)
जनपद बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरखन रोड स्थित एक ईंट भट्ठा के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक बाइक पर अपने गांव चेना लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों दोस्तों बुरी तरह घायल हो गए।
नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादस, शादी समारोह से लौट रहे थे
हादसे में गंभीर चोटें आने से करीब 22 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र खेमकरन लाल निवासी चेना और 20 साल का सुमित पुत्र प्रेमपाल निवासी गांव पूरैनिया की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे, जो साथ-साथ पढ़ते थे। परिवार के अनुसार दोनों नवाबगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह गए थे, जहां से वापस घर लौट रहे थे।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था पुष्पेंद्र
परिजनों के अनुसार पुष्पेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुष्पेंद्र ओर सुमित की अभी शादी नहीं हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
बरखन रोड पर वाहनों की रफ्तर नियंत्रित करने की मांग
नवाबगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक रात में सड़क किनारे दो युवकों के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। उधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरखन रोड पर तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।