/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/OJkyDsXpXfaWipHUIThn.jpeg)
बरेली के इज्जतनगर इलाके में सोमवार सुबह दिन दहला देने वाला हादसा हो गया। बरेली-लालकुआं रेलवे लाइन किनारे बैठकर मोबाइल देखने के दौरान दो दोस्तों की रेल इंजन की चपेट में आकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बालक बैठा मोबाइल देख रहा था, जबकि दूसरे के कानों में लीड लगी थी। हादसे के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
बरेली-लालकुओं लाइन पर कर्मपुर चौधरी के पास हुआ हादसा
यह सोमवार सुबह करीब नौ बजे बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बरेली-लालकुओं रेलवे लाइन पर कर्मपुर चौधरी गांव के पास हुआ। इज्जतनगर इलाके की गायत्री नगर कॉलोनी गली नंबर आठ निवासी ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य आठवीं क्लास में पढ़ता था। सोमवार सुबह आदित्य और पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त 11 वर्षीय पंकज पुत्र ओमकार बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। तभी दोनों रेलवे लाइन किनारे बैठकर मोबाइल देखने लगे।
एक दोस्त के हाथों में था, दूसरा कानों में लीड लगाए था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आदित्य रेलवे लाइन किनारे बैठा हाथों में पकड़कर मोबाइल देख रहा था, जबकि पंकज के कानों में लीड लगी थी। उसी दौरान बहेड़ी की तरफ से रेल इंजन आ गया। इंजन आते देख वहीं पास में मौजूद लोग आवाज लगाते रहे। ट्रेन चालक ने सीटी भी बजाई। मगर मोबाइल में व्यस्त होने की वजह से आदित्य और पंकज ने किसी की नहीं सुनी, जिससे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।
लोग चीखते रहे, दोनों दोस्त मोबाइल देखने में व्यस्त रहे
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो कोहराम मचने लगा। इस बीच इज्जतनगर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और हादसे की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताते हैं कि आदित्य दो भाइयों में छोटा है। उसकी मां का नाम अनीता है। पकंज के पिता ओमकार सिंह और मां मायावती दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं। पंकज अपने बड़े भाई विकास के साथ घर पर रहता था।