/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/XF6x5xHJivSmZp6mLoNT.jpeg)
बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके के गांव सहसिया हुसैनपुर में सरकारी जमीन पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आमने-सामने गए। इसकी सूचना मिलने पर बुधवार रात एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया। माहौल को देखते हुए पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर दी। शुक्रवार को सीबीगंज थाने में प्रशासन और बसपा नेताओं के बीच हुई बैठक में मामले को सुलझा लिया गया।
भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सहसिया हुसैनपुर का मामला, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे
भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सहसिया हुसैनपुर में ग्राम समाज जमीन खाली पड़ी है। यहां के कुछ युवाओं ने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विचार किया। बीते बुधवार को निर्माण शुरू कर दिया गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन से कर दी थी। बताते हैं कि बुधवार की रात करीब एक बजे एसडीएम एसडीएम, सीओ और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर जा धमके।
मुकदमा दर्ज होने की चेतावनी पर घबराए ग्रामीण
बताते हैं कि एसडीएम और सीओ सहसिया हुसैनपुर गांव पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। आरोप है कि पुलिस ने प्रधान औ समाज के लोगों को अभद्र भाषा में हड़काया। कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किया गया निर्माण खुद तोड़ दो, बर्ना सभी पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया जाएगा। इससे घबराए ग्रामीणों ने बसपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह को फोन किया।
पुलिस ने 16 लोगों को पांच-पांच लाख से किया मुचलका पाबंद
ग्रामीणों की सूचना पर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रात में ही सहसिया हुसैनपुर जा पहुंचा। जहां बसपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने एसडीएम और सीओ से बातचीत की और ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई तत्काल रोकने को कहा। इस पर एसडीएम ने शुक्रवार 23 मई को वार्ता कर समस्या सुझाने की कही। इसके बाद अधिकारी और बसपा नेता मौके से चले गए। मगर पुलिस ने गांव के माहौल को गर्माया देख 16 लोगों को पांच-पांच लाख से मुचलका पाबंद कर दिया।
सीबीगंज थाने में प्रशासन और बसपा नेताओं के बीच हुआ समझौता
तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सीबीगंज थाने में एसडीएम और सीओ सीबीगंज थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह, मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान समेत कई बसपा नेता सीबीगंज थाने जा पहुंचे। वार्ता के दौरान एसडीएम ने साफ कहा कि बगैर अनुमति के सरकारी जमीन पर प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती है। वहीं, बसपा जिलाध्यक्ष ने डॉ जयपाल सिंह ने पुलिस ने की मुचलका पाबंद की कार्रवाई खत्म करने की मांग की।
सरकारी जमीन पर नहीं लगेगी प्रतिमा, निरस्त होगी मुचलका पाबंद की कार्रवाई
सीबीगंज थाने में काफी देर चली वार्ता के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे की बात पर सहमत हो गए। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि समझौते के मुताबिक गांव वाले सरकारी जमीन पर प्रतिमा नहीं लगाएंगे। पुलिस की तरफ से की गई मुचलका पाबंद की कार्रवाई खत्म कर दी जाएगी। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष के अलावा मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान, जिला सचिव वेद प्रकाश मिंटू, जिला प्रभारी श्याम मूर्ति सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, अजय सागर, सुधांशु अंबेडकर, महेंद्र सागर, नरेंद्र कुमार आदि आदि उपस्थित रहे।