Advertisment

गांव सनेकपुर के नहर पर दिखे दो तेंदुए, वीडियो वायरल

गांव सनेकपुर के नहर के पास घूमते हुए दो तेंदुए देखे गए। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पर खेतों की तरफ किसान नहीं गए।

author-image
Sudhakar Shukla
Leoparde
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

गांव सनेकपुर के नहर के पास घूमते हुए दो तेंदुए देखे गए। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पर खेतों की तरफ किसान नहीं गए। किसानों का कहना है कि तेंदुए की दहशत से उनकी खेतीबाड़ी प्रभावित हो रही है।

वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे लगाए

क्षेत्र में एक माह पूर्व खेतान फैक्टरी परिसर में तेंदुआ देखा गया। यहां वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे लगाए, जिसमें तेंदुआ नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को गांव पंडरी नौमहला के किसान नरायनदास खेत पर खाद लगा रहे थे। तभी तेंदुआ ने उनपर हमला कर दिया था। शोर मचने पर तेंदुआ भाग गया। बुधवार की रात पंडरी के सटे गांव सनेकपुर के बाहरी क्षेत्र में नहर किनारे रोड पर तेंदुए घूम रहे थे। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने सांझा कर दिया। इससे गांव व आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसानों का कहना है कि तेंदुए को नहीं पकड़े जाने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है, लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका। एडवोकेट संजीव गंगवार, सेंथल चेयरमेन कंवर एजाज शानू ने तेंदुए को जल्द पकड़वाने की मांग की है। संवाद

Advertisment

तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास जारी : रेंजर

रेंजर केके मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाहर से टीमों को भी बुलाया गया है, जो तेंदुए की निगरानी कर रही है। ग्रामीणाें से अपील की है कि वह लोग खेतों की तरह अकेले न जाए।

Advertisment
Advertisment