Advertisment

राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के दो छात्र नदी में डूबे, एक की मौत

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के दो छात्र नहाने के दौरान नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया, जबकि दूसरे छात्र शनि देव की मौत हो गई। स्थानीय लोग घंटों की मशक्कत के बाद छात्र शव तलाश पाए।

author-image
Sudhakar Shukla
dobana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के दो छात्र नहाने के दौरान नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया, जबकि दूसरे छात्र शनि देव की मौत हो गई। स्थानीय लोग घंटों की मशक्कत के बाद छात्र शव तलाश पाए।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, नदी में नहाने गए थे दोनों छात्र

जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र गोरखपुर निवासी आराध्या मिश्रा और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शनि देव शनिवार शाम पड़ोस के गांव पिपरिया के पास बहगुल और भाखड़ा नदी के संगम में नहाने गए थे। जहां नदी में नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन दोनों को डूबते देख मौके पर मौजूद बच्चे शोर मचाने लगे।

स्थानीय गोताखोरों ने एक छात्र के सकुशल बचाया

चीज पुकार सुनकर वहां घूम रहे तैराक सोहनलाल और देवकीनंदन नदी में कूद गए और छात्र आराध्या मिश्रा को सकुशल बचा लिया, लेकिन शनिदेव पानी के साथ बह गया। आधी रात तक ग्रामीण और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पहुंची पुलिस और ग्रामीण बैरंग लौट गए।

Advertisment

गोताखोर घंटों की मशक्कत करने के बाद तलाश पाए छात्र का शव

रविवार सुबह फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी गोताखोरों को लेकर नदी पर जा पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू कर दी। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिदेव का शव नदी से निकाल लिया गया। इस बीच सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

शनिदेव के माता-पिता की बचपन में हो गई थी मौत

ताऊ कैलाश यादव ने बताया कि शनिदेव के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। वह अपने माता-पिता का अकेला था। मेधावी और होनहार होने से वह शनि देव की पढ़ाई करा रहे थे। परिजनों का कहना है कि यकीन नहीं हो रहा है कि अब शनि देव उनके बीच नहीं है। सीओ हाईवे नीलेश मिश्र ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment