Advertisment

पुलिस से भिड़े दो बदमाश, गोली लगने से एक घायल, दोनों गिरफ्तार, चोरी की छह बाइकें और एक स्कूटर बरामद

थाना बारादरी इलाके में रविवार रात भरतौल-हरुनगला रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
lut
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना बारादरी इलाके में रविवार रात भरतौल-हरुनगला रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हजियापुर के रहने वाले हैं, जो बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उनके पास चोरी की छह बाइकें और एक स्कूलटर बरामद हुआ।

बारादरी इलाके में भरतौल-हरुनगला रोड पर हुई मुठभेड़

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि रविवार 04 मई की रात पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान भरतौल और हरुनगला रोड पर गोदाम के पास दो बदमाश पहले से मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। तभी पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमी पर गिर गया।

Advertisment

हजियापुर के रहने वाले हैं दोनों, आरिश के पैर में लगी गोली

तभी पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी आरिश पुत्र सलीम और परवेज उर्फ बाबूजी पुत्र असमत हैं। घायल हुआ बदमाश आरिश है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के तलाशी लेने पर आरिश के पास एक तमंचा और कारतूस मिले।

चोरी की छह बाइक और एक स्कूटर बरामद

Advertisment

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 06 बाइकें और 01 स्कूटी बरामद कीं, जिनमें एक अपाचे मोटर साइकिल, दो स्पलेंडर, एक पैशन प्रो, एक इगनेटर और बिना नंबर की प्लेटिना हैं। दोनों के खिलाफ थाना बारादरी में पुलिस पर जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

आरिश पर आठ और परवेज के खिलाफ दर्ज हैं नौ मुकदमे 

आरिश के खिलाफ थाना बारादरी में 08 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि परवेज के खिलाफ चार मुकदमे हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, एसआई कुशल पाल सिंह, शनि चौधरी, अखिलेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment