/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/RTxiYNe0JazN2l2oaBOk.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। भोजीपुरा क्षेत्र में बेकाबू गति से दौड़ते वाहन ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। इज्ज्तनगर इलाके में बाइक सवार बुजुर्ग को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
भोजीपुरा इलाके में वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चाल की जान गई
पुलिस के मुताबिक गांव मोहम्मदपुर जटान निवासी 45 वर्षीय मज्जू ई-रिक्शा चलाते थे। रविवार रात वह ई- रिक्शा लेकर गांव सेड़ा जा रहे थे। तभी रास्ता में उनके ई-रिक्शा में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें मज्जू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें उठाकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके घर में पत्नी मनीषा के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं।
इज्जतनगर में बेकाबू डंपर ने बाइक रौंदी, बुजुर्ग की जान ली
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के गांव कोडरामपुर निवासी 65 वर्षीय सोमपाल की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के भाई ओमकार के अनुसार सोमपाल अपने रिश्तेदार मोरपाल के साथ शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में भांजी की गोद भराई में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान थाना इज्जतनगर क्षेत्र के विलयधाम के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से सोमवार की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया।