Advertisment

मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। गांव सतुईया पट्टी निवासी अवधेश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

author-image
Sudhakar Shukla
pol
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। गांव सतुईया पट्टी निवासी अवधेश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके साथी विष्णु कश्यप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 


पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने धनेटा से झुमका की ओर जा रहे बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया। गांव अगरास को जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, इससे वह गिर गया। दूसरे को भी पुलिस ने पकड़ लिया। 

इन वारदातों में था हाथ, एक भागा

Advertisment


प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने थाना शाही व कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी ममता देवी से पिछले महीने 28 जून की रात ट्यूलिया अंडरपास पर कुंडल लूटे थे। थाना शाही के गांव सुकली निवासी इकबाल खान से 21 जुलाई देर रात औंध पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर बाइक और मोबाइल, 900 रुपये की भी लूट की थी। इस मामले में उसी गांव का महेंद्र सिंह फरार है। मुठभेड़ स्थल पर फील्ड यूनिट ने जांच-पड़ताल की है।

Advertisment
Advertisment