/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/IagZuPxnrjglZxji1hal.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनें 22 मार्च से लापता हैं। इससे पहले उन्हें अगवा करने की धमकी दी गई थी। इस डर की वजह से उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था। इस मामले में बिथरी चैनपुर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुटी है।
काफी दिन से परेशान कर रहे थे बिथरी चैनपुर के युवक
बरेली शहर के थाना प्रेमनगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी दो बेटियां, जिनमें एक 20 साल और दूसरी 17 वर्ष की हैं। इन दोनों को पिछले काफी दिनों से बिथरी चैनपुर इलाके के गांव बिहारीपुर का रहने वाले गेंदन लाल उर्फ पप्पू के लड़के सौरव और अरुण परेशान कर रहे थे। वादी ने गेंदनलाल और उसकी पत्नी गीता से अपने बेटों को समझाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
दोनों बहनों को दी जा रही थी उठा ले जाने की धमकी
परिजनों के अनुसार आरोपी सौरव और अरुण का उनके माता-पिता और भाई गौरव पूरा सहयोग कर रहे हैं। इससे आरोपियों के हौसले बढ़ते गए और वे लगातार उनकी बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देते रहते थे। उनके डर की वजह से दोनों बहनों ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था।
22 मार्च को लापता हुई थीं दोनों, घर से सवा लाख रुपये और जेवर गायब
करीब एक सप्ताह पहले 22 मार्च की रात दोनों बहनें अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने बताया कि शादी के लिए घर में रखे सवा लाख रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर भी गायब हैं। परिवार वालों को संदेह है कि आरोपी उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। प्रेमनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों और दोनों बहनों को तलाश रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)