Advertisment

Bareilly News: अलीगंज से लापता हुईं दो बहनें मिलीं, तीसरी की तलाश जारी

बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर से लापता हुईं दो बहनें शुक्रवार शाम सकुशल मिल गईं, जबकि तीसरी का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका। बुधवार को तीनों बहनें कॉलेज से परीक्षा परिणाम लेने के बाद लापता हो गई थीं।

author-image
Sanjay Shrivastav
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर से लापता हुईं दो बहनें शुक्रवार शाम सकुशल मिल गईं, जबकि तीसरी का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका। बुधवार को तीनों बहनें कॉलेज से परीक्षा परिणाम लेने के बाद लापता हो गई थीं। पुलिस को छानबीन के दौरान छात्रा के लखनऊ की तरफ जाने के संकेत मिले हैं, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लखनऊ भेजी गई है।

स्कूल से परीक्षा परिणाम लेने के बाद लापता हो गई थीं तीनों बहनें

विशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव निवासी रामचंद्र पाल की तीन बेटियां भावना (16), चांदनी (12) और गौरी (10) प्रताप समाज कल्याण इंटर कॉलेज रुद्रपुर गौंटिया अलीगंज में पढ़ती हैं। दो दिन पहले बुधवार नौ अप्रैल को सुबह 9:30 बजे घर से परीक्षा परिणाम लेने के लिए कॉलेज गई थीं, जिसके बाद घर नहीं लौटीं। तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला तो पिता रामचंद्र ने थाना अलीगंज जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Advertisment

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में रेलवे जंक्शन पर दिखीं तीनों

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि तीनों छात्रों को तलाशने के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई थी। अलीगंज पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ की मदद ली। बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। रेलवे जंक्शन पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज में तीनों बहनें प्लेटफार्म पर घूमती दिखीं। बाद में उन्हें लखनऊ की तरफ जाने के संकेत मिले।

चांदनी और गौरी सकुलश घर लौट आईं, भावना का नहीं लगा सुराग

Advertisment

अलीगंज थाना प्रभारी रजित राम ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वह छात्रओं के परिजनों के साथ क्षेत्र में तीनों बहनों की तलाश में निकले थे। उसी दौरान आंवला-अलीगंज रोड पर मड़ोना तिराहा पर दो बहनें चांदनी और गौरी सकुशल मिल गईं। परिवार वाले दोनों बहनों को घर ले गए और घटना के बारे में जानकारी ली।

मां ने डांटा तो गुस्से में घर से चली गई थीं तीनों

थाना प्रभारी रजित राम के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों बहनों चांदनी और गौरी ने बताया कि मां के डांटने पर गुस्सा होने के कारण तीनों लौटकर घर नहीं गईं। कॉलेज से तीनों रेलवे स्टेशन गईं। जहां से ट्रेन में बैठकर लखनऊ चली गईं। वहां शनिवार को बरेली लौट आईं। बरेली लौटने के बाद दोनों घर जा रही थीं। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों ने अपनी बड़ी बहन भावना के बारे में कुछ नहीं बताया।

Advertisment

प्रेम संबंधों को लेकर छानबीन कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक तीनों बहनें भावना, चांदनी और गौरी कॉलेज से परीक्षा परिणाम लेने के बाद एक साथ लापता हुई थीं। बरेली रेलवे जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों में भी तीनों प्लेटफार्म पर घूमती देखी गईं। शनिवार को दो बहनें चांदनी और गौरी सकुशल घर लौट आईं, लेकिन भावना कहां है इसके बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। यदि मां के डांटने पर तीनों ने घर छोड़ा था तो लौटने पर भी तीनों साथ होतीं। इसलिए चांदनी और गौरी की बातों में झोल है। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित सभी पहलुओं पर काम कर रही है।

Advertisment
Advertisment