/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/Jpmg0jj00ZP9Jx6Ujecb.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली पुलिस की लापरवाही या कुछ और। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन आला अधिकारियों की सख्ती के बावजूद जिले में अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मंगलवार रात भमोरा थाना पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया, जिनके पास डोडा छिलका बरामद हुआ।
भमोरा पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मिली कामयाबी
बरेली के थाना भमोरा पुलिस की टीम मंगलवार रात गश्त को निकली थी। इसी दौरान देवचरा-बल्लिया रोड पर चकरपुर पुलिया के पास दो तस्करों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े जाने वालों में एक वीरेन्द्र पुत्र पूरनलाल और दूसरा राजवीर पुत्र पोथीराम निवासी ग्राम चकरपुर थाना भमोरा हैं। उनके कब्जे से 10.120 किलो अवैध डोडा छिलका, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के मुताबिक बरामद डोडा छिलका की कीमत 21,220 रुपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले कई मामले दर्ज है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र सिंह राघव, श्याम सिंह, श्यामवीर सिंह, कांस्टेबल रेशमपाल, प्रशान्त, शिव कुमार, रोबिन राणा आदि रहे।