/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/CpzCa2mILDyqNNmAcHqW.jpeg)
थाना बारादरी पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है जो तेल चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से दो अवैध तमंचे, ज़िंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी कई संगीन अपराधों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना व सर्विलांस की मदद से देर रात 99 बीघा ग्राउंड के पास की गई। आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम तिरकुनिया थाना बिथरीचैनपुर, व केशव पटेल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कमुआ खुर्द थाना बिथरीचैनपुर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 24 वर्ष है।
इन दोनों के खिलाफ थाना बारादरी में मु.अ.सं. 482/2025 अंतर्गत धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)/125 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले इनका नाम बरेली के विभिन्न थानों में हत्या की कोशिश, बलात्कार, अपहरण, गैंग राइवलरी और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर मुकदमों में सामने आ चुका है।
अपराधिक इतिहास:
दीपक पर बिथरीचैनपुर थाने में 3/25 आर्म्स एक्ट, 308, 376, 452, SC/ST एक्ट समेत पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। केशव पटेल पर इज्जतनगर थाने में 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके गैंग के अन्य साथियों और तेल चोरी से जुड़े संभावित नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।