/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/ltqUNhgk1A0aGhVLEnpy.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। इनमें एक प्रेमनगर और दूसरी सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। प्रेमनगर पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। इनमें एक महिला पोस्ट आफिस एजेंट थी।उनकेपा से मिले सुसाइड नोट में एक व्यक्ति पर हरेशमेंट का आरोप लगाया गया है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला, छत पर स्टोर में बेसुध मिलीं इंदिरा जौहरी
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाहवाई निवासी 60 वर्षीय इंदिरा जौहरी महिला पोस्ट ऑफिस में एजेंट थीं। बेटे ईशान सुंदरम ने बताया कि उनकी मां इंदिरा जौहरी रोजाना टीबरीनाथ मंदिर में पूजा करने जाती थीं। सोमवार सुबह घर की मेड ने देखा कि इंदिरा जौहरी घर में नहीं हैं। उनके तलाश करने पर वह घर की छत पर बने स्टोर में बेसुध हालत में पड़ी मिलीं। परिवार वाले इंदिरा जौहरी को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रेमनगर पुलिस सुसाइड नोट की कर रही जांच
इसकी सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा लगातार परेशान किए जाने का जिक्र किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुभाषनगर में किराए पर रहता है पाल परिवार
सुभाषनगर स्थित ईश्वरी भवन के पास किराए पर रहने वाले नरेंद्र पाल रेलवे में असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। बताते हैं कि नरेंद्र पत्नी अंजलि पाल और बच्चे के साथ पिछले साल नवंबर से इस मकान में रह रह हैं। सोमवार सुबह नरेंद्र पाल ड्यूटी चले गए। उनके जाने के बाद काफी देर तक घर से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों को शक हुआ।
घर में अलमारी के कुंडे से चुन्नी के सहारे लटका मिला शव
घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उनके आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर दरवाजा तोड़कर देखा तो अंजलि का शव अलमारी के कुंडे से चुन्नी के सहारे लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक अभय कुमार और स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर नरेंद्र पाल भी ड्यूटी छोड़कर घर पहुंच गए।