Advertisment

बेकाबू डीसीएम बाइक रौंदकर टिनशेड में घुसी, एक की मौत, तीन घायल

अलीगंज थाना क्षेत्र में बेकाबू गति से दौड़ती डीसीएम एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रोड किनारे बने टिनशेड में जा घुसी। इसमें गंभीर चोटें आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
Uncontrolled DCM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र में बेकाबू गति से दौड़ती डीसीएम एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रोड किनारे बने टिनशेड में जा घुसी। इसमें गंभीर चोटें आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि टिनशेड में बैठे तीन लोग घायल हो गए। हादस के बाद चालक डीसीएम मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे थाना अलीगंज क्षेत्र में आंवला-रामनगर रोड पर हुआ। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खैलम निवासी 26 वर्षीय अनिकेत पुत्र गंगा सिंह बाइक पर कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव फुंदननगर के पास अचानक बेकाबू हुई डीसीएम ने अनिकेत की बाइक में टक्कर मार दी। अनिकेत की बाइक में टक्कर मारने के बाद डीसीएम जाकर रोड किनारे बने टिनशेड में जा घुसी।

अलीगंज इलाके में हुआ हादसा, बाइक पर जा रहा था अनिकेत

डीसीएम की टक्कर इतनी तेज लगी कि बाइक सवार अनिकेत की मौके पर मौत हो गई। टिनशेड में तीन लोग बैठे थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद घायलों को क्षतिग्रस्त टिनशेड से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर अनिकेत के परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हुआ हादसा

बताते हैं कि डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी। आंवला-रामनगर रोड पर गांव फुंदननगर के पास पहुंचने पर अचानक डीसीएम का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे चालक का नियंत्रण टूट गया और डीसीएम अनियंत्रित होने पर पहले बाइक से टकराई और इसके बाद टिनशेड में जा घुसी। लोगों की पिटाई के डर से चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया।

Advertisment
Advertisment