/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/jetian-2025-08-04-09-23-19.jpg)
पीलीभीत के पूरनपुर से गजरौला के शिवनगर में जनता से संवाद करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार कीचड़ में फंस गई, जिसे बाद में बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कार से उतरकर चंद कदम दूर स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। उधर, यूपी कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री की कार के कीचड़ में फंसने को लेकर एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा। संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर से पूरनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पूरनपुर के बाद गजरौला के शिवनगर में संवाद कार्यक्रम में आए थे। यहां मौसम खराब होने के चलते कार कीचड़ में फंस गई।
काफी कोशिश के बाद भी कार नहीं निकली
इलाके में भारी बारिश के चलते ज्यादातर सड़कों की हालत खराब है। काफी कोशिश के बाद भी कार नहीं निकली तो केंद्रीय मंत्री कार से उतरे और सामने स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचकर जनता से मुखातिब हुए। बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खींचकर कार को बाहर निकाल दिया। इसके बाद जितिन प्रसाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं, केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव शशिमोहन अग्निहोत्री ने बताया कि बाजार और सड़क के बीच में कीचड़ के चलते कार फंस गई थी। बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया। कांग्रेस ने कहा, समस्या सुनने गए मंत्री खुद समस्या से घिरे : केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार के कीचड़ में फंसने को लेकर यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि जनसमस्याएं सुनने से पहले वह अपनी सरकार द्वारा उत्पन्न समस्या का खुद ही शिकार हो गए। कार कीचड़ में फंसने के बाद केंद्रीय मंत्री खुद पैदल ही निकल पड़े। पोस्ट में यूपी कांग्रेस ने लिखा कि डबल इंजन की सरकार का विकास अब इनके नेताओं के लिए भी अभिशाप बन चुका है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us