Advertisment

यूपी बोर्ड: आज आएगा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम दोपहर बाद 12:30 से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
board
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम दोपहर बाद 12:30 से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ हुई थी

इस बार वर्ष 2025 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ हुई थी। 12 मार्च तक उत्तर प्रदेश के 8140 केंद्रों पर छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं दी थी। 19 मार्च से 2 अप्रैल तक बरेली समेत यूपी बोर्ड के विभिन्न जिलों में 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था  इस बार हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए 54 लाख 37 हजार 233 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे l। इनमें 51 लाख 34 हजार 725 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस तरह से 6.66 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस तरह से अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 3 लाख 2 हजार 508 थी। बरेली में 70 से अधिक केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment