/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/ns5jhL345HXZLyEAdNce.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर बेटियों का परचम बुलंद रहा। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। प्रदेश स्तर पर इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सूची में भमोरा के खेड़ा स्थित सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की तूबा खान ने पांचवां स्थान हासिल किया। इसी कॉलेज की डिंपल मौर्य ने छठा और रिया सोमवंशी ने नौवां स्थान हासिल किया। वहीं, जिले की टॉपर्स की सूची में हाईस्कूल में दस में से पांच छात्राएं रहीं।
पहले स्थान पर भरतजी सारस्वत इंटर कॉलेज, आंवला की प्रशंसा
पहले स्थान पर भरतजी सारस्वत इंटर कॉलेज, आंवला की प्रशंसा और आठवें पर मनीषा वशिष्ठ, छठे पर सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की कोमल, सातवें पर स्पाइस सीनियर सेकंडरी स्कूल नवाबगंज की आख्या गंगवार, दसवें पर एसबीबीपी जीआईसी की कविता पटेल रहीं।
इंटरमीडिएट के जिला स्तर पर शीर्ष दस में 13 विद्यार्थियों में 11 छात्राएं हैं। इसमें सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज, खेड़ा, भमोरा की तूबा खान पहले, डिंपल मौर्य दूसरे, रिया सोमवती तीसरे, अनन्या मौर्य चौथे, सादिया खान छठे, इशू शाक्य 10वें, श्रीमती जीडी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज की निम्मी पुन पांचवें, एसएसटी इंटर कॉलेज की खुशबू सातवें, शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज की अंजलि आठवें, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की महक 11वें, जीसस एंड मेरी इंटर कॉलेज की अलशिफा नाज 12वें स्थान पर रहीं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us