/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/Mn58mjJQGdFOCkqYxnZa.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रदेश शासन ने 51 नए पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया है। नए दो पुलिस उपाधीक्षक बरेली मंडल में तैनात किए हैं। इनमें एक को बरेली और दूसरे को शाहजहांपुर जिले में तैनात किया गया है। सभी को उसी जिले में तैनात किया गया जिस में उन्होंने प्रशिक्षण ग्रहण किया है। उन्हें जिले में किस जगह तैनाती दी जाएगी इस निर्णय संबंधित जिले के अफसरों द्वारा लिया जाएगा।
प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (सीधी भर्ती) के 51 पुलिस उपाधीक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था, जो कि अब पूरा हो चुका है। इन सभी पुलिस उपाधीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया था। व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद शासन ने उन्हें उसी जिले में तैनात कर दिया, जहां वे व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे थे।
अजय कुमार को बरेली और इशिका सिंह को शाहजहांपुर में मिली तैनाती
व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए उपाधीक्षक अजय कुमार को बरेली और इशिका सिंह को शाहजहांपुर भेजा गया था। अब अजय कुमार को बरेली और इशिका सिंह को शाहजहांपुर में ही तैनाती मिल गई है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।