/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/doxGWYySHnSLLLeezkWt.jpg)
अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को बाजार में खूब धन वर्षा हुई। बरेली में एक दिन में करीब 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बरेली सराफा कारोबारियों के अनुसार सोने के रेट में बढ़ोतरी होने से अक्षय तृतीय पर बिक्री अपेक्षा से काफी कम रही। अपर क्लास के लोगों ने जमकर खरीदारी की, लेकिन मध्यम वर्ग परिवार महंगाई होने की वजह से खरीदारी नहीं कर पाए।
बरेली जिले में लगभग 600 सर्राफा कारोबारी हैं। 100 के करीब शोरूम होंगे। सोने के दाम एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अक्षय तृतीय पर अपर क्लास के लोगों ने खूब खरीदारी की। बुधवार को सुबह से ही दुकानों पर ग्राहक पहुंचने शुरू हो गई थी। दोपहर में गर्मी तेज होने की वजह से ग्राहक कुछ कम निकले, लेकिन शाम को सबसे ज्यादा भीड़ रही।
मुंबई राजकोट, इटालियन और हेरिटेज ज्वेलरी की रही मांग
इस बार लोगों ने मनपसंद ज्वेलरी की जमकर खरीदारी की मुंबई राजकोट के साथ ही इटालियन और हेरिटेज ज्वेलरी को ग्राहकों ने खूब पसंद किया। डिजाइनर पेंडेंट मंगलसूत्र अंगूठी और हार सेट की मांग सबसे अधिक रही। इसके अलावा आम दिनों में पहने जाने वाले जेवर की भी खासी बिक्री हुई। सोने-चांदी के अलावा ऑटो मोबाइल कारोबार भी काफी गर्म रहा।
पिछले साल से कम हुआ अक्षय तृतीय पर कारोबार
सर्राफ गगन अग्रवाल ने बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा अक्षय तृतीय पर कारोबार काफी कम रहा। इसकी वजह बढ़ती महंगाई है। अक्षय तृतीया पर ज्यादातर अपर क्लास के लोगों ने खरीदारी की, जो बड़े शोरूमों पर चले गए। मीडियम क्लास और लोअर क्लास के लोग अक्षय तृतीया पर खरीदारी नहीं कर पाए। इसकी वजह से मध्यम और छोटे कारोबारी ज्यादा समय खाली बैठे रहे।
हाइब्रिड वाहन खरीदने में ग्राहकों ने दिखाई रुचि
इस वर्ष पहली बार बाजार में हाइब्रिड वाहनों की धूम रही। कारोबारियों के अनुसार अक्षय तृतीया पर 500 से अधिक कारों की बुकिंग हुई है। बड़ी बाइकों की तुलना में छोटी बाइकों को ग्राहकों ने ज्यादा खरीदा।