/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/HHocWsjtMF87VE8fzh5u.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जनपद बरेली के 33 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मिले सभी इंतज़ाम दुरुस्त
जिलाधिकारी ने तिलक इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज और गुलाब कॉलेज समेत प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कन्ट्रोल रूम से भी सीसीटीवी मॉनिटरिंग की। सभी केंद्रों पर कैमरे संचालित मिले और अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा देते हुए पाए गए।
प्रत्येक नियम का सख्ती से हो पालन
जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों और स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षा को पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने की बात दोहराई।
परीक्षा में अभ्यर्थियों की भागीदारी का आंकड़ा
जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 14382 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था।
प्रथम पाली में 7837 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 6545 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर 54.49% रही।
द्वितीय पाली में 7773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 6609 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर 54.04% दर्ज की गई।
अपर जिलाधिकारी नगर रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे एवं सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।