Advertisment

उर्स-ए-रजवी पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी...शराब बंदी व अवकाश घोषित करने की मांग

आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था रहेगी।

author-image
Sudhakar Shukla
दरगाह आला हजरत
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था रहेगी। 
उर्स-ए-रजवी 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसकी व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने अध्यक्षता करते हुए उर्स कमेटी के लोगों से दो अलग अलग बैठकें की। इसमें कार्यक्रम और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उर्स के दौरान निकलनी वाली मां गंगा महारानी शोभायात्रा के संबंध में भी चर्चा की गई। इसमें तय हुआ की उर्स कमेटी के लोगों और शोभायात्रा के वालेंटियर्स व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे।  

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी

इस मौके पर डीएम ने उर्स व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही आश्वासन दिया कि कोशिश की जाएगी की देश विदेश आने वाले जायरीन को को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। एसएसपी ने कहा उर्स-ए-रजवी में भारी संख्या में जायरीनों के आगमन की संभावना है, लिहाज़ा सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। 

Advertisment


 इस बीच उर्स के तीनों दिन शराब बंदी अवकाश घोषित करने की मांग की गई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सीओ सहित संबंधित विभाद के अधिकारी मौजूर रहे। संचालन एडीएम सिटी ने किया। इस दौरान दरगाह आला हजरत व टीटीएस) की ओर हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी, परवेज नूरी, अजमल नूरी मौजूद रहे। जबकि दूसरी बैठक में जमात रजा मुस्तफा की ओर से  मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खान, समरान खान, शमीम अहमद, हाफिज इकराम, डॉ. मेंहदी हसन, यासीन खान, कौसर अली आदि ने सुझाव दिए।

Advertisment
Advertisment