Advertisment

उर्स-ए-ताजुश्शरिया आज से... देश-विदेश के उलमा देंगे मोहब्बत का पैगाम

बरेली में सुन्नी बरेलवी मुसलमान के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खां (अजहरी मियां) का दो दिवसीय उर्स का आगाज चार मई से होगा। इसमें देश-विदेश से उलमा शामिल होंगे। बरेली की सरजमीं से मोहब्बत का पैगाम देंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
taju88
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

दो दिवसीय उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज आज रविवार से हो रहा है। इसमें देश-विदेश से उलमा शामिल होंगे। बरेली की सरजमीं से मोहब्बत का पैगाम देंगे। बरेली में सुन्नी बरेलवी मुसलमान के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रज़ा खां (अजहरी मियां) का दो दिवसीय उर्स का आगाज चार मई से होगा। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह ताजुशारिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में मनाया जाएगा।
जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया उर्स के मौके पर देश-विदेश के उलमा जायरीन को मोहब्बत का पैगाम बरेली की सरजमीं से देंगे। उर्स के सिलसिले में दो दिवसीय कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

कुरानखानी व नात मनकबत की महफिल सजाई जाएगी

चार मई को सुबह छह बजे दरगाह ताजुशरिया पर कुरानखानी व नात मनकबत की महफिल सजाई जाएगी। दोपहर दो बजे परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। पहला परचम सैय्यद कैफी शाहबाद से, दूसरा परचम आराफात कुरैशी आजमनगर और तीसरा परचम सैलानी से निकाला जाएगा। रात को नौ बजे से मदरसा जामियातुर रजा में उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। रात एक बजकर 40 मिनट पर सरकार मुफ्ती-एआज़म हिंद का कुल शरीफ होगा।
पांच मई को सुबह छह बजे दरगाह ताजुश्शरिया पर कुरानख्वानी व नात मनकबत की महफिल होगी। सुबह 7:10 बजे पर मुफस्सिर-ए-आज़म (जिलानी मियां) का कुल होगा। सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रजा में दोपहर दो बजे उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। शाम 7:14 बजे ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रता खां (अजहरी मियां हुजूर) का कुल शरीफ होगा।
उर्स की व्यवस्थाओं में प्रमुख रूप से समरान खान, मोईन खान, कौसर अली, शमीम अहमद, हाफिज इकराम रजा खां, यासीन खान, अब्दुल्लाह रजा खां, नदीम सुभानी, नावेद आलम, शाहिबुउदीन रजवी, आमिल, अली रजा जिम्मेदारी दी गई है। इन तमाम लोगों ने उर्स स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment