/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/yBR3rPgEvhYaeFzJab3u.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
स्टेशन रोड जंक्शन कैंट मस्जिद हाथीखाना स्थित दरगाह हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह पर रविवार सुबह से ही अकीदतमंदों तांता लगा रहा है। अकीदतमंदों ने गुलपोशी और चादरपोशी कर मन्नते मुरादे मानी। इससे पूर्व कव्वाल सिरौली के बिटटू शेरी की टीम ने कलाम पेश किये, देर रात कव्वाल गुलाम वारिस और कव्वाल इंतेज़ार साबरी ने कव्वाली मुकाबला किया बुज़ुर्गों की शान और शख्सियत पर कलामों के ज़रिए रौशनी डाली।
दरगाह हाजी सय्यद बाबा 75वें कुल शरीफ़ रस्म अदा
बाद नमाज़े फ़ज़र हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई,दरगाह पर खुसूसी दुआ में मुल्क और आवाम की खुशहाली,तरक़्क़ी, कामयाबी,हिफाज़त के साथ ही एकता भाईचारे के लिये दुआ की गई,या अल्लाह वलियों के वसीले से हम सबकी हाज़रियो को कुबूल फरमाते हुए हमारे देश के अमन को खराब करने की कोशिश करने वालो को नेस्तनाबूद कर दे,आतंकवाद का खात्मा हो,बीमारो को शिफ़ा अता फरमा या अल्लाह अपने बन्दों की जाएज़ दुआओ वलियों के वसीले कुबूल फरमा।कव्वाल बिटटू शेरी ने रंग शरीफ पढ़ा, इससे पहले दरगाह कमेटी की ओर से समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी,इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ,राजेश अग्रवाल,डॉ अनीस बेग,बरेली हज सेवा समिति के मंडलाध्यक्ष अहमद उल्लाह वारसी,सपा महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी,मयंक शुक्ला मोन्टी आदि की दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया,मुतावली अनवार अहमद ने कुल शरीफ में शामिल अकीदतमंदों लंगर तबर्रुक बाँटा,उर्स कमेटी ने व्यवस्था के लिये प्रशासन के साथ सहयोग करने वालो का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके मौके पर समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी, इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ,डॉ अनीस बेग,पम्मी ख़ाँ वारसी,मुशर्रफ खान,इदरीस खान,नायब सदर अब्दुल जब्बार,इसराफिल राशमी खान,पंकज सक्सेना,नसीर अहमद,अनीस खां, ज़ुबैर खान,ज़हीर शेख,मोहम्मद इमरान,वसीम देवू,अनवार अहमद सदर,बाबू भाई, तौसीफ खान,मो आरिफ,फ़िरोज़ मेहंदी आदि सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।
दरगाह कमेटी के नायब सदर एवं मीडिया प्रभारी जुनैद हसन एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को मज़ार शरीफ पर बाद नमाज़े जोहर ग़ुस्ल शरीफ़ की रस्म के बाद उर्स ए पाक का समापन हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)