/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/stu-2025-07-10-09-25-18.jpg)
स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेलों में फाइनल, सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इस मौके पर मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता शर्मा की ओर से पुरस्कृत किया गया।
भारोत्तोलन के खेल में 49 किलो भार वर्ग में बृजेश कुमार प्रथम, प्रवीण कुमार द्वितीय और अरमान तृतीय स्थान पर रहे। 55 किलो भार वर्ग में वंश राठौर को पहला, प्रशान्य को दूसरा और अरमान को तीसरा स्थान हासिल हुआ। 61 किलो भार वर्ग में विशाल अव्वल रहे। वहीं प्रभाव मेहरोत्रा द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। 67 किलो भार वर्ग में आयुष ने पहले, दीपक मौर्य ने दूसरे और अरिहंत गौर ने तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया। 75 किलो भार वर्ग में अनिरुद्ध पाल प्रथम, शौर्य यादव द्वितीय और गौरव खुराना तृतीय स्थान पर रहे।
81 किलो भार वर्ग में प्रभगुन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं हृदयांश और हर्ष क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 89 किलो भार वर्ग में निशांत शर्मा अव्वल रहे। गुरु दूसरे और देवांश तीसरे स्थान पर रहे। 96 किलो भार वर्ग में मोहित कुमार को प्रथम, मो. इबादत को द्वितीय और कनिष्क को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 102 किलो भार वर्ग में आराध्य सिंह पहले, शुभ दूसरे और आशुतोष तीसरे स्थान पर रहे। 102 किलो अतिरिक्त भार वर्ग में सार्थक वशिष्ठ प्रथम, कार्तिक रस्तोगी द्वितीय और शाश्वत तृतीय स्थान पर रहे।
मुकाबला में निर्णायक की भूमिका अंशु, शेफाली, हिमांशु, पवन, वरुण, हरिशंकर, करण आदि ने निभाई।
वॉलीबॉल में बरेली स्टेडियम की टीम ने विजेता का तमगा हासिल किया। वहीं विद्या वर्ल्ड स्कूल की टीम उपविजेता रही। लॉन टेनिस बालक एकल वर्ग में अनय अव्वल रहे। जश्न और माध्यविक ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका एकल वर्ग में हेजल पहले, तक्षिता दूसरे और वाणी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं फुटबॉल में बरेली हॉस्टल की टीम ने विजेता और कैंट एफसी ने उपविजेता की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
खेल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जिम्नास्टिक के खेल में भी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें बालक वर्ग फ्लोर एक्सरसाइज में दीपांशु गुप्ता प्रथम, अभिनंदन सक्सेना द्वितीय और आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पामेल हॉर्स स्पर्धा में अमन सागर ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं तेजस्वी शर्मा, प्रारब्ध शर्मा को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ। स्टील रिंग्स में सौम्य सिंह अव्वल रहे। राघव वैश्य को द्वितीय और रिषभ को तृतीय स्थान मिला। वाल्टिंग टेबल में ईशान सक्सेना पहले, मृत्युंजय सक्सेना दूसरे और आदिशेष मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। पैरेलल बार्स में ओजस सक्सेना ने बाजी मारी। देवव्रत द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान पर रहे।
होरिजोंटल बार्स में शेखर सागर को पहला, राज को दूसरा और हर्षित को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इस मौके पर दीपांशु व्यक्तिगत चैंपियन के तौर पर चुने गए। सौम्या सिंह द्वितीय और ओजस सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग फ्लोर एक्सरसाइज में आराध्या जायसवाल प्रथम, अंकित सागर द्वितीय और कनक तृतीय स्थान पर रहीं। अनइवन बार्स स्पर्धा में आशीष को पहला, लक्षिता सिंह को दूसरा और आद्रिका को तीसरा स्थान हासिल हुआ। वाल्टिंग टेबल में रितिका प्रजापति प्रथम, प्राधि शर्मा द्वितीय और साक्षी दिवाकर तृतीय स्थान पर रहीं। बैलेंसिंग बीम में तान्या ठाकुर अव्वल रहीं। वहीं अवनी गंगवार और प्रणवी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब आराध्या जायसवाल ने अपने नाम किया। तान्या ठाकुर और आशी सक्सेना दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
बास्केटबॉल के मुकाबलों को सुबह से चल रही बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा। बारिश के थमने का इंतजार भी किया गया, लेकिन इसके न थमने के कारण मजबूरी में इसे स्थगित करना पड़ा। इसमें डीपीएस, आर्मी पब्लिक स्कूल, स्टेडियम और हार्टमैन की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद के मुकाबलें 14 जुलाई को दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे।