/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/czCkC1tF5Ufeb4r7Agh0.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली: कुर्मी क्षत्रिय सभा ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ देशभक्ति और समाजसेवा से जुड़े विविध कार्यक्रमों का संचालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार द्वारा ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, और मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार सहित अन्य पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर शहर में कई प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण
विशेष अतिथि का संबोधन:
कार्यक्रम में विशेष अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.एल. गंगवार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को देश और समाज की प्रगति के लिए प्रेरित किया।
इसे भी पढ़ें-फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ऑफ बरेली के कैलेंडर का विमोचन
देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम:
इस अवसर पर बच्चों और युवाओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कहानियां सुनाईं और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें-रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
सामाजिक पहल:
कार्यक्रम के अंत में सभा ने समाजसेवा के तहत गरीबों में खाद्य सामग्री और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस पहल की सभी ने सराहना की।
इसे भी पढ़ें-एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
उपस्थित सदस्य:
कार्यक्रम में डॉ. उग्रसेन गंगवार, युधिष्ठिर प्रसाद गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, अमित गंगवार, खेमेन्द्र पाल सिंह, शक्ति सिंह राठौर, और तेज पाल गंगवार समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कुर्मी क्षत्रिय सभा का यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की भावना को जागृत करता है, बल्कि समाज को एकता और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है।