/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/awubVwxNOBlwe9YQQgmj.jpg)
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के रेफरल वेटरनरी पॉलीक्लीनिक में विश्व पशु चिकित्सा दिवस (26 अप्रैल) के मौके पर सौ श्वानों को निशुल्क एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे लगेंगे।
पॉलीक्लीनिक प्रभारी डाॅ. अभिजीत पावड़े के मुताबिक विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशु कल्याण से संबंधित कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी। दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।
बीवीएससी, इंटर्नशिप छात्रों ने किया प्रतिभाग
फिर पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी छात्रों के लिए क्लिनिकल केस प्रतियोगिता हुई। इसमें बीवीएससी चतुर्थ वर्ष, इंटर्नशिप के छात्रों ने बिना तैयारी तत्काल भाषण प्रतियोगिता (एक्सटेमपोर स्पीच), ग्रुप प्रेजेंटेशन व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। इसका निर्देशन संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने किया।
कार्यकम में संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डॉ. एसके मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक कैडराड डॉ. सोहिनी डे, पशु पोषण विभाग प्रधान वैज्ञानिक डॉ. असित दास, वैज्ञानिक डॉ. डीबी मंडल, डॉ. एस महरोत्रा, डॉ. अखिलेश, डॉ. रघुवरन, डॉ यूकेडे , डॉ. एसी सक्सेना व अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us