/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/1EZtj59HscLEyPTZa2FL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने बुधवार को बरेली स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अल्पावास गृह में निवास कर रही पीड़ित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें केंद्र से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
केंद्र की स्थापना के लिए अस्पताल में एक रिक्त कक्ष भी देखा,
उन्होंने केंद्र प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी पीड़िताओं को समयबद्ध व समुचित काउंसलिंग दी जाए। इसके बाद वह तीन सौ बेड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने तेरे मेरे सपने नामक विवाह पूर्व संवाद केंद्र की स्थापना के लिए अस्पताल में एक रिक्त कक्ष भी देखा, जिसे उपयुक्त माना गया।
जनपद बरेली में विवाह पूर्व संवाद केन्द्र 'तेरे मेरे सपने' हेतु 300 वेड कोविड हॉस्पिटल में एक रिक्त कक्ष देखा गया है। जो केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु उपयुक्त है। डॉ0 सतीश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ0 विवेक द्वारा बताया गया कि 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु 01 कक्ष खाली है जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही की जा सकती है।