/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/electricity19-2025-06-19-16-43-07.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
विद्युत निगम की एचआर टीम को रिश्वत देने वाले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें चेकिंग में पकड़ी गई बिजली चोरी को 12 हजार में निपटाने की बात कही जा रही है। इस मामले में मुख्य अभियंता ने जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं ऑडियो में लिये जा रहे नामों की पहचान करने में अधिकारी जुटे हुए हैं।
लाइन लॉस कम करने के लिए वार्टकिल व्यव्सथा में बिजली चोरी पकड़कर जो टीम कार्रवाई कर रही है। वहीं टीम बिजली चोरी के मामले पैसे लेकर छोड़ने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला फिर से प्रकाश में आया है। सूफी टोला में पड़ी रेड के दौरान एक व्यक्ति के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसकी टीम ने वीडियो आदि बनाने के बाद कार्यालय आने को कहा। एक बिजली संविदा कर्मचारी बीच में पड़ा और मामला 12 हजार में निपटा दिया। इसके बाद रिश्वत देने वाले ने अपने एक परिचित से बातचीत की, जिसमें वह पूरी घटना का जिक्र कर कई लोगों का नाम ले रहा है। यह ऑडियो वायरल होते ही विद्युत निगम में हड़कंप मच गया है, मुख्य अभियंता ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।
Advertisment
- ऐसे होती है बिजली चोरी के मामले में रिश्वतखोरी
Advertisment
टीम में शामिल अधिकारियों पर संविदा कर्मचारियों से वसूली कराने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इसमें मॉर्निंग रेड के बाद टीम के कर्मचारी उपभोक्ताओं को अपना नंबर देकर दोपहर बाद कार्यालय आने को कहते हैं। इसके बाद 10 से 15 हजार में मामले के निपटारे का सौदा होता है और रिश्वत के तौर पर रकम लेकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। एचआर टीम को कार्यालय हरुनगला में होने के बाद वहां से अधिकारियों की मॉनिटरिंग लगभग ना के बराबर रह गई है।
- ऑडियो में भूरा व नवाब का लिया जा रहा नाम
Advertisment
वायरल हुई ऑडियो में घटना की जानकारी लेने वाला शख्स खुद का नाम राजा बताते हुए पूछ रहा है कि कोई रसीद वगैरह ली है, या ऐसे ही आ गए। इस पर रकम देने वाला कह रहा है कि यह सरकारी कोटे में पैसे जमा नहीं हुए है, यहां तो लेनदेन वाला मामला है। अधिकारी खा जाते हैं यह रकम। इसमें तो भूरा पीछे पड़े हैं, जो बिजली वालों के साथ ही रहता है। उसने यहीं बुला लिया था, जब उसे फोन किया तो भूरा वहीं बैठा था। उसने पहले मम्मी, पापा और मेरा नाम पूछा जो टीम ने नोट किया था। इसके बाद संस्तुति कर घर के पास ही चालान काटने वाली टीम को ले आया, 12 हजार रुपये में निपटी। इसके बाद नवाब का भी नाम लिया जा रहा है, जिसकी बिजली निगम में अच्छी पकड़ बताई जा रही है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि अन्य लोगों का पता नहीं क्या हो रहा है, दोबारा आएंगे तो भी पैसे ही जाएंगे। अजीम भाई को भी नोटिस के नाम की धमकी दी थी। उनका मामला निपटा नहीं है।
वर्जन...
वायरल हुए ऑडियो का संज्ञान लिया गया है। अधीक्षण अभियंता को मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के भ्रष्टचार को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता
Advertisment