/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/electrik-2025-07-02-08-30-12.jpeg)
पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस टीम ने देर रात अवेद हा कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया इसमें बदायूं रोड और सुभाष नगर इलाका विजिलेंस टीम के मुख्य निशाने पर रहा बताएं रोड पर एक विधायक के अस्पताल में बिजनेस टीम ने छापा मारा। बिजली बिल बकाया मिलने पर अस्पताल का कनेक्शन काट दिया। अस्पताल के बाहर बनी दुकान का कनेक्शन भी काटा।
बिजली का कनेक्शन काटने के मुद्दे पर विधायक की पावर कारपोरेशन के एसडीओ से झड़प भी हो गई। काफी नोकझोंक के बाद अस्पताल के स्टाफ को एक लाख का चेक देना पड़ा। उसके बाद बिजली विभाग की टीम ने फिर से स्टॉल का कनेक्शन जोड़ दिया। लेकिन, दुकान का कनेक्शन काटकर टीम चली आई। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पॉवर कॉर्पोरेशन की विजिलेंस टीम ने अस्पताल समेत 52 कनेक्शन काट दिए। उनसे ₹600000 का बकाया भी वसूला गया है।
चेकिंग अभियान में अस्पताल समेत कुल 52 कनेक्शन काटे ...
सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार को बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान की मौजूदगी में पावर कारपोरेशन की ओर से विजिलेंस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सुभाषनगर और बदायूं रोड की विभिन्न कॉलोनियों में कुल 577 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 131 उपभोक्ताओं से करीब छह लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया गया और बकाया बिल की वसूली की गई।
बाकी बकाया न जमा करने पर 52 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। अभियान के दौरान 10 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया, जबकि एक उपभोक्ता का खराब मीटर मौके पर बदला गया। अभियान में एसडीओ संजीव कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, सुरेश सिंह रावत के साथ जेई और अन्य स्टाफ मौजूद था।
विजिलेंस टीम ने 12 जगह पकड़ी बिजली चोरी...
बदायूं रोड और सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चोरी पकड़ने के लिए माॅर्निंग रेड की गई। एचआर टीम के एसडीओ रवेंद्र कुमार, हरी लाल सरोज, जेई अवध नारायण पाल के साथ विजिलेंस टीम ने सुभाषनगर की तिलक कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, सुभाषनगर जगह पर चेकिंग की। इसमें कुल 117 कनेक्शन चेक किए गए।
वहीं, 12 अवैध कनेक्शन धारकों के यहां पर बिजली चोरी होते हुए मिली। वहीं बकाया बिजली बिल पर 12 कनेक्शन भी काटे गए। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के मकान की वीडियोग्राफी कराने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।