/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/TaQJ613ZeuAI6MTVLZJl.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई ने जगतपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शिविर लगाया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले स्वयंसेवकों ने शिविर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। इसके बाद योगा अभ्यास किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को शिविर में बुलाकर उनका स्वास्थ परीक्षण भी कराया।
स्वयंसेवकों ने शिविर में लगने वाले हेल्थ कैंप की जानकारी जगतपुर और पनवड़िया के लोगों को दी और उनके कैंप में आने की अपील की। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं और मोहल्ले के लोगों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें दवाएं दीं। इसके बाद स्वयंसेवकों ने डॉक्टर अनु महाजन के निर्देशन में पेंटिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
युवा ससंद में प्रतिभाग करने के लिए किया प्रेरित
कैंप में डॉ. अनु महाजन ने छात्रों को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और युवा संसद में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बौद्धिक सत्र में जिला अस्पताल के मनोवैज्ञानिक मनमोहन ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 14416 हेल्पलाइन पर निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।
शिविर में इन लोगों का रहा योगदान
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरभि श्रीवास्तव, पार्षद के पति चंद्रपाल राठौर, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद पाराशर, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रद्युम्न कुमार, रिसर्च स्कॉलर निकिता प्रजापति, ममता, महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या रानी शाक्य का योगदान रहा।