/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/nnRruY4qWmCv9dhLzWIb.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द मैं धर्म परिवर्तन की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार कर रहा । कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।
यहां बता दे की ग्राम पंचायत के कुछ हिंदूवादी नेताओं ने आरती पत्नी दुर्गा प्रसाद के घर ईसाई समाज के कुछ लोगों को जाते देखा । बताया जाता है कि पिछले 24 अप्रैल को आरती के बेटे का जन्मदिन था जिसमें उसने इसी समाज के लोगों समेत कुछ लोगों को दावत दी थी लेकिन किन्हीं कर्म से ईसाई समाज के मेहमान उनके घर निर्धारित तिथि पर नहीं आ सके । आज ईसाई समाज के कुछ महिलाएं दोपहर के समय आरती के घर पहुंची , इसको लेकर गांव में हड़कंप मच गया ।
दोनों दंपति को उठाकर थाने ले आए
बताते हैं कि गांव के कुछ हिंदूवादी नेताओं ने थाना पुलिस को अवगत कराया कि गांव में हिंदू धर्म के लोग इसी समाज में धर्म परिवर्तन कर रहे हैं सूचना के आधार पर पुलिस गांव में आरती के घर पहुंची और दोनों दंपति को उठाकर थाने ले आए ।
मीरगंज कोतवाल प्रयागराज सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरती और उसका पति दुर्गा प्रसाद ने किसी भी धर्म परिवर्तन की घटना करने से इनकार कर दिया , उन्होंने बताया कि उन्होंने शिष्टाचार वश ईसाई समाज के परिचित लोगों को अपने घर बर्थडे में दावत दी थी ।इसके वजह से वह आज उनके घर आए थे । कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि वह लिखकर देने को तैयार है कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है । खबर लिखे जाने तक धर्म परिवर्तन की बात को लेकर आसपास चर्चाओं का बाजार गर्म रहा ।