/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/bike-2025-07-05-07-09-35.jpg)
बच्चों के सपनों को मत तोड़ो, मर्जर की साजिश को छोड़ों, शिक्षा पर वार नहीं सहेंगे मर्जर के नाम पर संघर्ष करेंगे जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शिक्षक सड़क पर उतरे। यह नजारा शुक्रवार को गांधी उद्यान में देखने को मिला । सरकार की ओर से जिले में किए जा रहे स्कूलों के विलय के विरोध में ''शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा'' के बैनर तले शिक्षकों ने गांधी उद्यान से बाइक रैली निकाली। यह रैली सरकार के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें 10 से 50 संख्या से कम छात्रों वाले विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में विलय करने की योजना है। शिक्षकों का कहना है कि यह फैसला शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बजाय उसे और कमजोर करेगा।
रैली का नेतृत्व कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और जबरन विलय थोपने की कोशिश की, तो बरेली से लखनऊ तक और बड़े आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों पर विलय के लिए सहमति देने का दबाव बना रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वाला है। इसके साथ ही जल्द इसको रोका नहीं गया तो पूरे जनपद के 10 हजार से अधिक शिक्षकों के साथ बीएसए कार्यालय पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
विलय के विरोध में शिक्षक संगठन ही नहीं, बल्कि विभिन्न ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन और छात्र संगठन भी एकजुट होकर शामिल हुए। सभी ने एक सुर में सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया।
प्रमुख मार्गों पर गूंजे विरोध के स्वर
गांधी उद्यान से शुरू हुई यह बाइक रैली चौकी चौराहा, चौपुला महादेव पुल, सिटी, किला पुल से होते हुए मिनी बाइपास, इज्जत नगर ओवर ब्रिज, आईवीआरआई, डेला पीर चौराहे, स्टेडियम और श्याम गंज से वापस गांधी उद्यान पर समाप्त हुई। रैली के दौरान शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे, जिन पर विलय विरोधी नारे लिखे थे। पूरे मार्ग पर ''शिक्षा बचाओ'', ''विलय बंद करो'', ''शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करो'' जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे शहर में एक जोरदार संदेश गया। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री केसी पटेल, जूनियर शिक्षक संघ मंडलीय मंत्री विनोद शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, यूटा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप, अटेवा जिलाध्यक्ष मुनीश गंगवार, टेट संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद चौहान, क्रांतिकारी लोकाधिकार संगठन सचिव फैसल, जिला मंत्री बलबीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमपाल,जिला उपाध्यक्ष मनोज गंगवार,जिला संयुक्तमंत्री तपन सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।