/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Ny0OC8XzJaxE4V9oGNmb.jpg)
मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश की स्थिति मानसून की रफ्तार के लिहाज से कम या ज्यादा में बदलती रहेगी। कभी हल्की मध्यम बारिश होगी तो कभी तेज और मूसलाधार। इसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट आएगी और मौसम खुशगवार बना रहेगा। कभी-कभी दिन में धूप के दर्शन भी होंगे मगर उसकी तीव्रता कम रहेगी। अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहेंगे।
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान
आज सुबह सूर्योदय 5 बजकर 35 मिनट पर हुआ। आसमान में घने बादल होने की वजह से सूर्य देवता दिखाई नहीं दिए। पिछले तीन दिनों से लगातार रिमझिम रिमझिम बारिश हुई हो रही है। आगे भी कम से कम 5 अगस्त तक थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के बीच यही मौसम बना रहेगा। कभी हल्की मध्यम बारिश होगी तो कभी तेज और मूसलाधार बारिश आश्चर्यचकित करेगी। मौसम विभाग की सबसे बड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगस्त का पहला सप्ताह झमाझम बारिश से भरपूर रहेगा। दिन और रात के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। कभी हल्की मध्यम रिमझिम बारिश का नजारा दिखेगा तो कभी हवा के झोंकों के बीच तेज और मूसलाधार बारिश के आसार बनेंगे।
बरसात के मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्यान : डॉ नरेंद्र गंगवार
होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र गंगवार का कहना है कि बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सेहत का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कटे सड़े गले फल और सब्जियां ना खाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। ताज और हरी सब्जियों से युक्त भोजन लें। भोजन के साथ सलाद लेना न भूले। इस समय डायरिया, जुकाम, सर्दी, बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया सहित पेट जनित रोग होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए खान-पान में बहुत सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।