Advertisment

मौसम : धूल भरी हवा... बादल....और धूप रहेगी

पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। इसके चलते मौसम में बदलाव की आहट होने लगी है। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। धूल भरी हवा चलेगी। धूप भी निकलेगी। 

author-image
Sudhakar Shukla
WhatsApp Im13365
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। इसके चलते मौसम में बदलाव की आहट होने लगी है। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। धूल भरी हवा चलेगी। धूप भी निकलेगी। 

तपिश का अहसास कम हो रहा है

मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के अनुसार पहाड़ों की ओर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हवा में नमी की मात्रा बढ़ी है। लिहाजा, तपिश का अहसास कम हो रहा है। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। धूल भरी तेज हवा के साथ धूप निकलेगी। आज सुबह सूर्योदय 5: 31 बजे हुआ तो आसमान में बादल छाए हुए थे। 

सूर्यास्त शाम को 6:48 पर होगा। आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सूर्य बादलों की ओट में रहेंगे। गर्मी की भीषणता में कमी आएगी। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र से जुड़े मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल अग्रवाल का कहना है कि पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय है इसके चलते आगामी तीन से चार दिन तक मौसम में भारी उतार सब देखने को मिलेगा इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।सात मई तक मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment