/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/bVNjeaoJHkB8Yq8xfAxJ.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/z4aMr2edYDSjop7C8oDm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। इसके चलते मौसम में बदलाव की आहट होने लगी है। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। धूल भरी हवा चलेगी। किसी भी वक्त बूंदाबांदी या झमाझम बारिश हो सकती है। बहरहाल बादल होने की वजह से अधिकतम तापमान में 8 से 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है।
न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान
मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के अनुसार बीते दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। अभी यह चार दिन तक आगे भी सक्रिय रहेगा। शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। धूल भरी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी या हल्की मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। यह बूंदाबांदी तेज बारिश में भी तब्दील हो सकती है। आज सुबह सूर्योदय 5: 31 बजे हुआ तो आसमान में बादल छाए हुए थे। सूर्यास्त शाम को 6:48 पर होगा। आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सूर्य बादलों की ओट में रहेंगे। गर्मी की भीषणता में कमी आएगी। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र से जुड़े मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल अग्रवाल का कहना है कि पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय है इसके चलते आगामी तीन से चार दिन तक मौसम में भारी उतार सब देखने को मिलेगा इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। बरेली समेत पूरे पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी, हल्की मध्यम या तेज बारिश हो सकती है। सात मई तक मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा।