/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Ny0OC8XzJaxE4V9oGNmb.jpg)
पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय होने से जुलाई के अंतिम सप्ताह से अगस्त के पहले सप्ताह तक मानसून भी तेजी पकड़ चुका है। इसके चलते अभी तीन से चार दिन तक कभी हल्की मध्यम तो कभी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इस अवधि में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। कहीं रिमझिम रिमझिम तो कही तेज बारिश होगी। 09 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। तापमान में गिरावट आएगी। इससे मौसम खुशगवार दिखाई देगा। कम से कम अगस्त के पहले सप्ताह में भीषण गर्मी और उमस का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मंगलवार को सुबह सूर्योदय 5 बजकर 37 मिनट पर हुआ। हालांकि आसमान में काली घटाएं छाई हुई थी। इसलिए सूर्यदेवता के दर्शन ज्यादातर लोगों को नहीं हो सके। लेकिन दिन में दोपहर के समय सूर्यदेव किसी भी वक्त एक झलक दिखाई दे सकते हैं। मगर, अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की मध्यम बारिश होगी। ऐसा मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल अग्रवाल का कहना है कि 5 अगस्त को हल्की मध्यम या फिर तेज बारिश के साथ ही सुबह और शाम 9:00 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। उससे तापमान में कमी आएगी। वातावरण में नमी महसूस होगी। आज शाम को सूर्यास्त 7 बजे होगा। पहले की तुलना में दिन का समय धीरे धीरे 30 मिनट तक घट चुका है। आगे यह लगातार घटता ही जाएगा। आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
बरसात के मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्यान : डॉ नरेंद्र गंगवार
होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र गंगवार का कहना है कि बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सेहत का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कटे सड़े गले फल और सब्जियां ना खाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। ताज और हरी सब्जियों से युक्त भोजन लें। भोजन के साथ सलाद लेना न भूले। इस समय डायरिया, जुकाम, सर्दी, बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया सहित पेट जनित रोग होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए खान-पान में बहुत सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।