Advertisment

मौसम : धूप निकलेगी, उमस बढ़ेगी, बादल और बारिश के आसार

शुक्रवार की सुबह धूप के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप के साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि शाम के समय बारिश की संभावना है।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मानसून की दस्तक के बाद बरेली समेत पश्चिमी यूपी में अगले तीन दिन तक बादल और बारिश के आसार बने हुए हैं । मौसम विभाग की सबसे बड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि आगामी तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि दोपहर में हल्की-फुल्की धूप रहेगी। लेकिन, गर्म हवा चलने से दिन में भीषण गर्मी और उमस का भी एहसास होगा। 

मानसून की दस्तक के बाद बरेली समेत पश्चिमी यूपी में अगले तीन दिन तक बादल और बारिश के आसार बने हुए हैं । मौसम विभाग की सबसे बड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि आगामी तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि दोपहर में हल्की-फुल्की धूप रहेगी। लेकिन, गर्म हवा चलने से दिन में भीषण गर्मी और उमस का भी एहसास होगा। दिन का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बुधवार को दिनभर बादलों और धूप की लुकाछिपी का दौर रहा

सोमवार को झमाझम बारिश के साथ मानसून की दस्तक से राहत मिली। लेकिन, बुध्कवार  दिनभर बादलों और धूप की लुकाछिपी का दौर रहा और शहरवासी पसीने से तरबतर हुए। मौसम विभाग ने पांच दिनों तक बूंदाबांदी व तेज बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।सोमवार की रात नौ बजे के बाद शुरू हुई बारिश मंगलवार भोर तक जारी रही। 50 मिमी बारिश से नमी का स्तर सौ फीसदी रहा। सुबह बादल छंटे और धूप निकली। दोपहर में बादल मंडराए पर उमस हावी रही। 

Advertisment
Advertisment