/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Ny0OC8XzJaxE4V9oGNmb.jpg)
मानसून के दस्तक देने के बाद बारिश का सिलसिला जारी है। दिन में गर्मी और उमस के बीच झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। किसी भी वक्त हल्की माध्यम या तेज बारिश हो सकती है।
शुक्रवार को सुबह सूर्योदय 5:17 पर हुआ। उसके बाद से ही गर्मी और उमस का एहसास होने लगा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। धूप निकलने के आसार कम है। मगर, जब भी धूप निकलेगी, भीषण गर्मी और उमस का अहसास कराएगी। मौसम विभाग ने भी तेज बारिश का अनुमान लगाते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। दिन में बादल रहेंगे। कभी यह बादल सूरज को अपनी आड़ में लेकर गर्मी और उमस पैदा करेंगे। हालांकि शनिवार की रात को भी हल्की मध्यम बारिश होने से ही शहर के विभिन्न इलाकों में जल भराव हो गया। कई इलाकों में दो से लेकर 6 घंटे तक बिजली गायब रही।