/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Ny0OC8XzJaxE4V9oGNmb.jpg)
मानसून की दस्तक देने के बाद मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश तो कभी और बस से हाल-चाल होने लगा है। आज भी तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच हल्की माध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।
न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान
सुबह सूर्योदय 5:22 पर हुआ। उस समय न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते पहले भीषण गर्मी और उमस देखने को मिलेगी।
उसके बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल अग्रवाल का कहना है कि मानसून की दस्तक देने के बाद बरेली समय पूरे पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते कहीं धूप निकलेगी तो कहीं भीषण गर्मी और उमस के बीच बूंदाबांदी या हल्की मध्यम बारिश होगी। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव को देखते हुए वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विकास वर्मा ने सावधानी बरतनी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच बुखार, डायरिया, सर्दी और जुकाम से बचने के लिए लोग बाहर की चीजे को न खाएं।