/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Ny0OC8XzJaxE4V9oGNmb.jpg)
मौसम है आशिकाना... ए दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लाना...। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के बाद मानसून की सक्रियता देखकर हर कोई यही पुराना फिल्मी गीत गुनगाना चाहता है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक कहीं हल्की मध्यम तो कहीं झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। दिन और रात में बूंदाबांदी या बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम खुशगवार बना रहेगा। मौसम विभाग की सबसे बड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
आज सुबह सूर्योदय 5 बजकर 34 मिनट पर होगा
बुधवार सुबह सूर्योदय 5 बजकर 34 मिनट पर होगा। उस समय मध्यम गति की ठंडी हवा चलेगी। आसमान में बादल छाए हुए दिखेंगे। हल्की बूंदाबांदी या फिर झमाझम बारिश होने के आसार हैं। दोपहर में धूप की वजह से गर्मी और उमस देखने को मिलेगी। लेकिन शाम को तापमान में एक बार फिर से गिरावट आएगी। उससे मौसम खुशगवार दिखाई देगा। शाम को सूर्यास्त 7 बजकर 03 मिनट पर होगा।
होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विकास वर्मा का कहना है कि बारिश के समय मौसम में उतार चढ़ाव अधिक होने से सेहत बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। इसलिए इस समय खान-पान का बहुत ध्यान रखें पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। ताजे फल और हरी सब्जियां खाएं। बासी भोजन और कटे हुए फल बिल्कुल भी न खाएं। बाहर की चीजों को खाने से बचें। बाजार का जूस पीने से भी परहेज करें अन्यथा डायरिया, दस्त, पेचिश, सर्दी, जुकाम और बुखार का खतरा बना रहेगा।