Advertisment

मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश

अगर मौसम विशेषज्ञों की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई तो आगामी चार दिन तक झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ तेजी से सक्रिय है। बरेली समेत पूरे पश्चिमी यूपी में आगामी सप्ताह कभी दिन तो कभी रात में बारिश होने से मौसम खुशगवार दिखाई देगा।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अगर मौसम विशेषज्ञों की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई तो आगामी चार दिन तक झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ तेजी से सक्रिय है। बरेली समेत पूरे पश्चिमी यूपी में आगामी सप्ताह कभी दिन तो कभी रात में बारिश होने से मौसम खुशगवार दिखाई देगा। तापमान में गिरावट आएगी। भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान 

सोमवार को सुबह सूर्योदय 5 बजकर 36 मिनट पर हुआ। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। हल्की मध्यम हवा भी चल रही थी। बीती रात भी बूंदाबादी हुई थी। उसका असर सावन के अंतिम सोमवार को दिखना ही था। मौसम विभाग की सबसे बड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि बरेली समेत पूरे पश्चिमी यूपी में सात अगस्त तक कहीं हल्की मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।

Advertisment

बरसात के मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्यान : डॉ नरेंद्र गंगवार

होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र गंगवार का कहना है कि बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सेहत का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कटे सड़े गले फल और सब्जियां ना खाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। ताज और हरी सब्जियों से युक्त भोजन लें। भोजन के साथ सलाद लेना न भूले। इस समय डायरिया, जुकाम, सर्दी, बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया सहित पेट जनित रोग होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए खान-पान में बहुत सावधानी बरतनी की जरूरत होती है।

Advertisment
Advertisment