Advertisment

ऐसा क्या हुआ...शादी के छह दिन बाद ही दुल्हन हुई चंपत

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी के छह दिन बाद जौनपुर की दुल्हन अपने साथियों के साथ नकदी व जेवर लेकर भाग गई। युवक की मां ने एसएसपी से शिकायत की है।

author-image
Sudhakar Shukla
शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी के छह दिन बाद जौनपुर की दुल्हन अपने साथियों के साथ नकदी व जेवर लेकर भाग गई। युवक की मां ने एसएसपी से शिकायत की है।

दो अज्ञात लोगों के साथ बहू की विदा कराने के लिए उनके घर आए

गांव सुखर्रा निवासी कमला देवी ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बिनावर कस्बे के एक ग्रामीण ने उनके बेटे ब्रजेश की शादी जौनपुर की एक युवती से तय कराई थी। छह जून को अपने परिवार के अमित, अरविंद व बेटे ब्रजेश के साथ जौनपुर पहुंची। वहां बिनावर के ग्रामीण ने जौनपुर के एक व्यक्ति से मिलवाया। आरोप है कि दोनों लोगों ने उनसे शादी में खर्चे के नाम पर 1.80 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उन्होंने युवती से उनके बेटे की उसी दिन शादी करा दी। वह बहू को घर ले आई। 11 जून को लड़की पक्ष व ग्रामीण, दो अज्ञात लोगों के साथ बहू की विदा कराने के लिए उनके घर आए। 

रात में आरोपियों ने उन्हें व परिजनों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद आरोपी घर से सोने चांदी के दो लाख के जेवर, कपड़े व 20 हजार रुपये चुराकर भाग निकले। वह बिनावर पहुंची और ग्रामीण से बहू के बारे में जानकारी की। इस पर वह भड़क गया। उसने गाली गलौज कर महिला व उसके बेटे का साथ मारपीट की। आरोपी ने अपने साथियों के साथ बेटे की जेब में रखे 3500 रुपये व उनकी नाक से सोने की लौंग छीन ली। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment
Advertisment