/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/kNTj7f6F2HBJ5eb0ZVf7.png)
शहर में आज बुखार रोड स्थित आरबीएमआई परिसर में वरुण जैन के साथ संगीत शाम का आयोजन रात 8:00 से किया जाएगा
रोटरी क्लब का बरेली वेस्ट का 43 व चार्टड डे वोकेशनल अवार्ड समारोह चोपड़ा रोड स्थित रोटरी भवन में रात 8:30 से होगा
हरुनगला में आज 11 केवीए मरम्मत कार्यों की वजह से सुबह 10 से दोपहर 12:00 तक बिजली नहीं आएगी यहां 11 केवीए एलटी लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।
भोजीपुरा स्थित श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान पर इंटर स्कूल क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा।
प्रीमियर लीग का प्रारंभ डोरा रोड स्थित मैदान पर
कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग का प्रारंभ डोरा रोड स्थित मैदान पर सुबह 9:00 बजे से होगा।
रामपुर गार्डन स्थित आनंद आश्रम में श्री हनुमान चालीसा का पाठ शाम 6:30 बजे से होगा।
कुर्मांचल नगर में नगर निगम के ठेकेदारों ने सड़क खोदकर डाल दी है। इससे इस कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों को सलाह है कि वह किसी परेशानी से बचने के लिए दूसरे रास्तों से होकर गुजरे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us