/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/6MFXmlvAIeAPYbjPydp2.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/pc6gU9uj78PhWUyZhbfN.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शहर में आज अधिकांश जगहों पर बिजली की लाइनों में सुधार का काम अंतिम चरण में है। जिन इलाकों में बिजली अभी तक नहीं आई है। उनमें आज अंधेरा छंटने की उम्मीद है। हालांकि अधिकांश इलाकों में ट्रांसफार्मर, बिजली पोल और लाइनों में सुधार का काम पूरा कर लिया गया है।
जनकपुरी स्थित हर मिलाप शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आज शाम 5:00 बजे से होगी।
कटरा मनराय के लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आज विश्राम होगा। उसके बाद यहां भंडारे का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा।
आईएमए भवन में बच्चों के वार्षिकोत्सव बाल तरंग का आयोजन शाम 6:00 बजे से होगा।
स्टेडियम रोड पर रिद्धिमा सभागार में टेररिस्ट की प्रेमिका नामक नाटक का मंचन शाम 5:15 पर होगा।
मानव सेवा क्लब की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी रोटरी भवन में आज शाम 6:00 बजे से होगी।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत की बैठक प्रभात नगर में सुबह 11:00 बजे से होगी।
सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती के उपलक्ष में चौपला रोड स्थित रोटरी भवन में कार्यक्रम दोपहर बाद 3:00 से होगा।
डोहरा रोड स्थित मैदान पर पूर्व महापौर और विधायक कुमार सुभाष पटेल की स्मृति में सुभाष पटेल मेमोरियल क्रिकेट लीग का प्रारंभ सुबह 9:00 बजे से होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us