Advertisment

शहर में आज क्या है खास... जानिए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद सनातनी पर्यटकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा और आतंकवाद का पुतला दहन राजेंद्र नगर के शिवाजी चौक पर शाम 7:00 बजे। जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सुबह 9:30 बजे

author-image
Sudhakar Shukla
Artboard-102
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद सनातनी पर्यटकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा और आतंकवाद का पुतला दहन राजेंद्र नगर के शिवाजी चौक पर शाम 7:00 बजे 

जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सुबह 9:30 बजे

हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर दरगाह आला हजरत पर सुबह 10:00 बजे से


कटरा मानराय स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आज शाम 4:00 बजे से

जनकपुरी स्थित हरि मिलाप शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आज शाम 5:00 बजे से 

Advertisment

 फलाहारी बाबा मंदिर पर श्री राम कथा दोपहर में 3:00 बजे से

उर्स ए मोहम्मदी के लिए परचम कुशाही का जुलूस नीम की चढ़ाई पर दोपहर 3:00 बजे से 


क्रिकेट अंडर-19 वर्ग में मंडलीय ट्रायल श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान में सुबह 8:00 बजे से 

कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग पटेल स्टेडियम में सुबह 7:00 बजे से 

Advertisment

भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बढ़ते ही कुतुब खाना बिजली घर के जिला पंचायत रोड पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। देर रात तक ही ट्रांसफार्मर बदला नहीं पाया। इसके चलते दोपहर 2:00 बजे से देर रात तक बिजली की आपूर्ति इस इलाके में बाधित रही। आज भी इस इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।


किला की 33 केवीए लाइन भी कल शाम 5:00 बजे से खराब होने की वजह से इस इलाके की बिजली की आपूर्ति ठप है  इस लाइन की खराबी की वजह से कटघर, जखीरा, मिनी स्टेशन रोड, फालतूगंज, रामपुर गार्डन, घेरजफर खान, कांकरटोला, शाहाबाद और बानखाना में आज बिजली टाइपिंग की समस्या रहेगी

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment