/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/dRkVZtu6bryzE3fnVz78.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आज, 9 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ क्रिकेट : इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से।
■ क्रिकेट : आईएमए की ओर से फ्रेंडशिप कप का फाइनल मैच एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 7.30 बजे से।
■ प्रदर्शनी : रामगंगानगर स्थित रामायण वाटिका में बीडीए की पुष्प प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से।
बैठक : सपा की जिला व महानगर कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक दोपहर 12 बजे से।
■ फाल्गुन के रंग : स्टेडियम रोड स्थित रिद्धिमा सभागार में फाल्गुन के रंग कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे से।
■ फूलों की होली : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से फूलों की होली का आयोजन पीलीभीत रोड स्थित स्पर्श रिसॉर्ट में रात 9 बजे से।
सम्मान समारोह : कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से शिक्षिका सम्मान समारोह डोहरा रोड स्थित मेफेयर लॉन में दोपहर 12 बजे से।